परियोजनाओं की प्रगति में तेजी के डीएम ने दिए निर्देश
नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने वीसी कक्ष में आयोजित बैठक मेंाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि रेल परियोजना के तहत अधिगृहित भूमि प्रतिकर से कोई परिवार न टूटे और परियोजना कार्य में तेजी लायें। बैठक में डीएम ने रेल परियोजना के तहत जिन घरों को क्षति पहुंची है, उनका सर्वे कराकर फोटो व वीडियो सहित दस्तावेजीकरण कर मरम्मत के लिए फार्मुला बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही परियोजना से प्रभावित गांवो के पात्र व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने, शैड्यूल से भूमि प्रतिकर दिये जाने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर पात्रों को लाभ दिये जाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम अटाली में परियोजना को अर्जित अतिरिक्त भू-अर्जन प्रस्ताव की सूची रेलवे अधिकारियों को उपलब्ध कराने तथा रेलवे अधिकारियों को मौके पर जांच कर सूची को फाइनल करने के निर्देश दिए। एडीएम नेाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के तहत प्रभावित परिवारों को दिया गया भूमि प्रतिकर और शेष धनराशि की जानकारी दी गई। वहीं आरवीएनएल के अधिकारियों नेाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने आगराखाल से चम्बा, चम्बा से नगुण चौकी तक निर्मित सड़कों के संबंध में जानकारी लेते हुए बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी निर्माण व मरम्मत कार्य किये जाने हैं, उनका निरीक्षण कर तीव्र गति से कार्य करवायें। बैठक में एडीएम केके मिश्र, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, ईई एनएच निर्भय सिंह, आरवीएनएल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।