चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक लेते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा प्रारंभ से पूर्व विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वच्छता सहित डोला डंडी आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी तीर्थ यात्री को असुविधा न हो इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निवर्हन करें। मंगलवार को जिला सभागार में डीएम की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते डीएम दीक्षित ने यात्रा से पूर्व पैदल मार्ग को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के लिए जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक स्थित पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों द्वारा फैलाई गंद्गी की सफाई करने, हर पेंच पर सफाई हेतु स्पेशल सफाई कर्मी की नियुक्ति करने के साथ ही दोनों धामों के यात्रा पड़ाव पर बिजली की आपूर्ति, सोलर लाइट, सहित जीवन रक्षक दवाई, अक्सीजन सिलेंडर आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगोत्री धाम में निर्माणाधीन स्नान घाटों में जरूरी अवाश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए। सड़क मार्ग को लेकर डीएम ने एनएच, बीआरओ व लोनिवि को गड्ढेमुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के धरासू-सिल्क्यारा और बड़कोट-जानकी चट्टी मार्ग बने भूस्खलन जोन पर जेसीबी आदि पर्याप्त संसाधन मौजूद रखें, दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर क्रेश बेरियर, पैराफिट लगाएं। उन्होंने बैठक में यात्रा के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान करने के निर्देश सहायक संभागीय अधिकारी एवं पुलिस को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, सीएमओ डा़क केएस चौहान, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क रंगनाथ पाण्डे, बीआरओ कमांडर डीपी डोरा, सीवीओ डा़ भरत दत्त ढौंडियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुकेश सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि भटवाड़ी आरवी तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सन्तोष कुमार आदि उपस्थित थे स