डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व बीएलओ की ली बैठक

Spread the love

नई टिहरी : अपर आयुक्त प्रशासन गढ़वाल मंडल नरेन्द्र सिंह क्वीराल ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ही बीएलओ की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने सभी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में अपर आयुक्त ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल सम्पादन को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उनसे प्राप्त दावों और आपत्तियों के निस्तारण कर सुझाव प्राप्त किए। अपर आयुक्त ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए फर्जी नाम न दिये दें। बल्कि दिये गए नामों की जांच अवश्य करें। बीएलओ से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हाउस टू हाउस सर्वे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन प्रक्रिया से संबंधित विवरण को डायरी बना लें। बीएलओ किसी के दवाब में आकर काम न करें। मतदान कम होने के कारणों पर काम कर इसमें निरंतर सुधार करें। बैठक में एडीएम केके मिश्रा, प्रदेश सचिव बसपा सुशील पाण्डेय, कांग्रेस के मान सिंह रौतेला, अध्यक्ष युवा कांग्रेस टिहरी नवीन सेमवाल, जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *