डीएम ने की केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के पुराने भवनों को मास्टर प्लान के साथ बनाया जा रहा है। तीर्थपुरोहितों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने उनकी समस्या और सरकार के दिशा-निर्देशों को लेकर तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक ली। इस दौरान केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के जीर्ण-शीर्ण आवासों को मास्टर प्लान से बनाने पर चर्चा की गई। प्रदेश सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों में केदारनाथ धाम में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। एक ओर पुर्ननिर्माण कार्य जोरों पर है वहीं मास्टर प्लान से केदारपुरी को संवारा जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुप्तकाशी में तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक लेते हुए केदारनाथ में उनके पुराने जीर्णशीर्ण आवासों को मास्टर प्लान एवं सरकार की गाइडलाइन व दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाए जाने को लेकर चर्चा की। साथ ही पुराने आवासों को जिला प्रशासन को अधिग्रहण करने और पुराने आवास के बदले मास्टर प्लान के अनुसार नए आवास बनाने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिग्रहण के बाद निर्माण के दौरान तीर्थ पुरोहितों को रहने एवं उनके सामान रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने तीर्थ पुरोहितों के वार्ता करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में जो भी निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह सरकार द्वारा गाइडलाइन और दिशा निर्देशों के अनुसार मास्टर प्लान के मुताबिक किया जा रहा है। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से अपेक्षा की है कि वह अपने आवासों को जिला प्रशासन को अधिग्रहण करवा दें। इसके लिए जिलाधिकारी ने अपर मुख्य कार्य अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह एवं तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा को तीर्थ पुरोहितों के साथ एग्रीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों एवं आवास स्वामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके पुराने जीर्ण-शीर्ण आवासों को ध्वस्त करने के बाद जब तक नए आवास तैयार नहीं किए जाते, तब तक उन्हें रहने के लिए टैंट एवं टिनशेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि वर्तमान में उपलब्ध आवास के अनुसार उन्हें किराया भी मुहैया कराया जाएगा। किसी का व्यवसाय प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा साथ ही किसी को भी आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यथाशीघ्र पुराने आवासों को अधिग्रहणक कराने को कहा ताकि जल्द पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा सके। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने गुप्तकाशी में विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नायब तहसीलदार मनोहर लाल अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित भगवती प्रसाद तिवारी, अवधेश प्रसाद शुक्ला, पंकज शुक्ला, ईश्वर चंद्र शुक्ला, विनोद शुक्ला, जय प्रकाश कुर्मांचली, पवन तिवारी, दीपक शुक्ला, लोकेश तिवारी, साकेत बगवाड़ी आदि मौजूद थे।