डीएम ने किया डीडीहाट-भनड़ा सड़क का निरीक्षण
पिथौरागढ़। डीएम ड़ आशीष चौहान ने डीडीहाट पहुंचकर डीडीहाट-भनड़ा सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व ब्लक प्रमुख हरेंद्र चुफाल ने डीएम से इस सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग की। इस पर डीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं डीएम ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम भगत सिंह फोनिया, हरीश कन्याल, बलवंत महरा, संजय चुफाल सहित कई लोग शामिल रहे।