डीएम ने किया पुलभट्टा फ्लाईओवर का निरीक्षण

Spread the love

– फ्लाईओवर के दोनों ओर मोड़ पर यू टर्न के लिए साईन बोर्ड लगाने के निर्देश
रुद्रपुर। पुलभट्टा फ्लाई ओवर से बरेली जाने वाहनों चालकों को हो रही परेशानी पर डीएम युगल किशोर पंत ने पुलभट्टा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बरेली से सितारगंज की ओर जाने वाले वाहनों के लिये फ्लाईओवर के नीचे यू टर्न मार्ग निर्माण का शीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत दें। जिससे आवागमन आसान होने के साथ ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलभट्टा में एनएच-74 पर फ्लाई ओवर बनने के बाद किच्छा की ओर से बरेली जाने वाले वाहन चालकों को शंकर फार्म से यू टर्न लेकर वापस आना पड़ता था। इसके कारण एनएच-74 पर जाम लगने के साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ रही थीं। गुरुवार को डीएम युगल किशोर पंत ने संबधित अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को फ्लाईओवर के दोनों ओर मोड़ पर यू टर्न के लिए साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरेली से किच्छा की ओर आने वाले वाहनों के लिये फ्लाईओवर के पास मोड़ पर रेड लाइट भी लगनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। डीएम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को गलत दिशा से आने वाले एवं गलत टर्न लेने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। पंत ने रुद्रपुर से बरेली यूटर्न वाले कट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। साथ ही सिरौली कलां के सामने सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये, ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार से कठिनाई न हो। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को वास्तविक रोड डिजाइन के अनुसार ही कट संचालित व अनावश्यक एवं दुर्घटना संभावित कट्स पर बैरिकेटिंग आदि लगाकर बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलधिकारी ड़ ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, एआरटीओ बीके सिंह, एनएचएआई के सीनियर मैनेजर अक्षत विश्नोई, गल्फार के सीनियर मैनेजर गिरीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी जीसी जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *