डीएम ने किया सारी मल्ली में विकास कार्यों का निरीक्षण
तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने विकासखंड जयहरीखाल के ग्राम पंचायत सारी मल्ली में मनरेगा के निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को तय सीमा पर पूरा करने को कहा। ताकि विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सके। मिनी सचिवालय बनने से ग्राम पंचायत की परिधि में होने वाले सार्वजनिक समारोह, विवाह अथवा सरकारी प्रयोजन के लिए भवन का सदुपयोग किया जा सके। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आवश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्राम पंचायत सारी मल्ली में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही बाल विकास केंद्र में उपस्थित बच्चों से सवाल्-जवाब भी किए। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करते हुए पठन-पाठन की प्रक्रिया को भी जांचा परखा और अध्ययनरत स्कूली बच्चों के ज्ञान को भी परखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के एक जर्जर कमरे के मरम्मत करने के लिए तथा विद्यालय से लगी हुई सड़क की कटिंग के चलते विद्यालय का कोई भूस्खलन से नुकसान ना हो उसकी सुरक्षा दीवार और पुस्ता निर्माण से संबंधित लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी समस्याओं को भी रखा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें आवास सुविधा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करें। सड़क सुधारीकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सड़क के डामरीकरण, उसे पक्का करने और जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा दीवार अथवा पुस्ता निर्माण किया जाना जरूरी है उसका शीघ्रता से प्रस्ताव बनाकर तैयार करें। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि लोगों के मानक के अनुसार राशन कार्ड बनाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी संबंधित विभाग से मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने गांव में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था और महिला स्वयं सहायता समूह को नजदीकी केंद्रों पर आजीविका और स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में जो भी अपेक्षित सहयोग देना पड़े दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को विकास कार्यों के बेहतर कियान्वयन हेतु सक्रिय भागीदारी करने की अपील भी की। इस दौरान ग्राम पंचायत सारी मल्ली में ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी, उप जिलाधिकारी लैंसडौन स्मृता परमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड लैंसडौन पीएस बिष्ट, खंड विकास अधिकारी जयहरीखाल रवि सैनी, ग्राम प्रधान सारी मल्ली नीतू रावत, प्रधानाचार्य अटल आदर्श इंटर कॉलेज अनिल मेंदोला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और आम जनमानस उपस्थित थे।