डीएम ने किया श्यामपुर कांगड़ी गांव के पास तटबंध बहने के बाद हो रहे कटाव का निरीक्षण
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने श्यामपुर कांगड़ी गांव के पास तटबंध बहने के बाद हो रहे कटाव को लेकर ट्रैक्टर पर बैठकर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने तटबंध की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि आपदा प्रबन्धन अधिनियम का तहत स्वीत की। साथ ही उत्तराखंड सिंचाई विभाग हरिद्वार की अधिशासी अभियंता मंजू को क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य को तत्काल करने के निर्देश दिए। डीएम ने लोगों से गंगा तट पर न जाने की अपील करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई। साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी, आपदा प्रबंधन, राहत बचाब दल आदि संबंधित विभाग को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। डीएम ने खुद मौके पर पहुंच कर गांव का निरीक्षण। इस दौरान डीएम ट्रैक्टर पर बैठकर उस स्थान पर पहुंचे, जहां पर गंगा नदी से कटाव हो रहा था। मौके पर मौजूद अधिकारियों को डीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, वन विभाग एसडीओ संदीपा शर्मा, दीपेश घिल्डियाल, संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।