उत्तराखंड

डीएम ने जी 20 की तैयारियों का क्षेत्र भ्रमण कर लिया जायजा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। आगामी मई व जून के महीनों में जनपद के नरेंद्रनगर क्षेत्र में जी 20 सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित होने हैं। जी 20 के कामों की प्रगति का डीएम डा सौरभ गहरवार ने क्षेत्रभ्रमण कर जायजा लिया। इस मौके पर डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जी 20 से जुड़े सभी कामों को हरहाल में 30 अप्रैल तक पूरा करें। डीएम डा सौरभ गहरवार और सीडीओ मनीष कुमार ने जी 20 कामों के तहत नरेंद्रनगर के ओणीं गांव, नरेंद्रनगर-रानीपोखीर मोटर मार्ग एवं पीटीसी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जनपद में प्रस्तावित जी-20 बैठक में आने वाले देश-विदेशों के प्रतिनिधियों (विशेषज्ञों) के जरिए उत्तराखण्ड की अद्भुत लोक संस्ति, खान-पान, रहन-सहन, पारंपरिक षि आदि को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलायें। इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी लोग बेहतर प्रदर्शन को तैयार रहें। ओणीं गांव के निरीक्षण के दौरान डीएम ने आगनवाड़ी केंद्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, मंदिर परिसर, आगंतुकों के लिए भोजन व्यवस्था स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में किए जा रहे कार्यों में आधुनिकता के साथ ही पौराणिक विरासत का भी ध्यान रखने को कहा। अधिकारियों से कहा कि सभी कामों का थ्रीडी प्रजेंटेशन तैयार कर उपलब्ध करायें। आंगनबाड़ी केन्द्र में फर्श, दीवार, रेलिंग, बच्चों के ज्ञानवर्द्धन को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सौन्दर्यीकरण को बेहतर डिजायन के निर्देश दिए। डीएचओ को आंगनवाड़ी केन्द्र से पंचायत भवन तक जाने वाले पैदल मार्ग के किनारे फूलों की पौध लगाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!