स्वरोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वरोजगार के लिए पोखड़ा ब्लाक के झिरोली गांव में मत्स्य पालन के कार्यों व उद्यान विभाग द्वारा तैयार किये गये बागवानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मत्स्य पालन के लाभार्थी से फंगास प्रजाति की मछली से आजीविका में सुधारों की जानकारी ली और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें 4.50 लाख सरकार के द्वारा तथा 3 लाख लाभार्थी के द्वारा लगाए जाते हैं। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने झिरोली पोखड़ा में उद्यान विभाग द्वारा तैयार किये गये बागवानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि बागवानी के तहत काश्तकारों को प्रतिमाह दिये जा रहे विभिन्न सहायता के बारे में जगह-जगह स्थानीय स्तरों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं। जिससे स्थानीय काश्तकारों को दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, लाभार्थी चंद्रजीत प्रकाश आदि मौजूद रहे।
ब्लॉक पोखड़ा के भवन के निर्माण में रखें गुणवत्ता का ध्यान
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विकासखंड पोखड़ा के निर्माणाधीन ब्लाक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को बेहतर कार्य करने के साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने का भवन निर्माण में प्राकृतिक वायु व प्रकाश के वेंटिलेशन का ध्यान रखने को कहा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन में पहाड़ी शैली व स्थानीय विशेषताओं से फसाड़ (लाइटिंग) को लगवाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि पार्किंग, प्रवेश व निकासी द्वार, डिस्प्ले बोर्ड इत्यादि के साथ ही पानी के निकासी की उचित व्यवस्था हो। कहा कि निर्माणाधीन भवन के सभागार तथा कक्षों में समस्त सुविधा रखें, जिससे कार्मिकों समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश रावत, जेई आरईएस सुदीप चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।