डीएम ने दिए ऑल वेदर सड़क निर्माण में तेजी से कार्य करने के निर्देश
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ऑल वेदर सड़क निर्माण व लोनिवि के सभी निर्माण खंडों के सड़क निर्माण संबंधित कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व एसडीएम डुंडा को निर्देशित करते हुए कहा कि आंवटित प्रतिकर मामलों में बची शेष रही धनराशि को शीघ्र वितरित करना सुनिश्चित करें। साथ ही राजस्व उप निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र-अपात्र व्यक्तियों के चिन्हिकरण में तेजी लाये। उन्होंने कहा कि जिन भूमि व भवन स्वामियों ने अभी तक प्रतिकर नहीं लिया है ऐसे भूमी एवं भवन स्वामी के साथ आपसी समवन्वय बनाकर प्रतिकर वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि आलवेदर सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाई जा सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भूमि व भवनों के प्रतिकर वितरण में शत -प्रतिशत तेजी लाने के निर्देश दिए द्य वहीं प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि ऑलवेदर सड़क निर्माण से संबंधित वन भूमि हस्तारण के अधिकांश मामलों का निस्तारण कर लिया गया है द्यजिन स्थानों मे वन भूमि की अड़चनें आ रही है उन स्थानों को शीघ्र चिन्हित करते हुए पूर्ण कर लिया जायेगा द्य जिलाधिकारी दीक्षित ने लोनिवि विभाग के सभी खंडों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि मानसून को दृष्टिगत रखते हुए बाधित होने की दशा में सभी लिंक मार्गों को व सड़क कटिंग में जो पैदल सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे है शीघ्र अतिशीघ्र सुचारू की स्थिति में रखना सुनिश्चित करें द्य जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवगमन में परेशानी न हो द्य बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, डीएफओ संदीप कुमार, एसडीएम डुंडा आकाश जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि भटवाड़ी राजेन्द्र सिंह खत्री, बीआरओ कमान अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।