बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने खेती किसानी के लिए नवीन पहल की है। उन्होंने कृषि विभाग को दस लाख, 50 हजार, 753 की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि पारंपरिक खेती के साथ वाणिज्यिक फसलों को लाभ मिलेगा। जंगली जानवरों से भी किसाानों को भी निजात मिलेगी। मालूम हो कि जनपद में कृषकों द्वारा जंगली जानवरों, बंदरों आदि से फसलों को नुकशान पहुंचाए जाने तथा बंजर हो रही जमीन के कारण कृषकों के आजीविका पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रभाव को सुधारने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग को परंपरागत फसलों के साथ-साथ वाणिज्यिक फसलों के उत्पादन हेतु भी नये पाइलट प्रोजेक्ट तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, तांकि पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ऐसे फसलों का भी उत्पादन किया जा सके, जिन्हें जंगली जानवर, सुअर आदि नुकशान न पहुंचा सके और जिन्हें बंजर हो रही भूमि में भी उत्पादित किया जा सके, इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा बागेश्वर के खाती व मनकोट क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल हैंप कल्टीकेशन पाईलट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 40 किसानों को सम्मलित करते हुए प्राजेक्ट तैयार कर जिलाधिकारी से धनराशि की मांग की थी।