डीएम ने किया पलटन बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण

Spread the love

देहरादून। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने देर रात पलटन बाजार में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में सुस्ती पर कर्मचारियों और ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होंने कार्यों में जनता की सुविधा का ध्यान रखते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ डॉ. श्रीवास्तव ने परियोजना से संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार से कार्यों की प्रगति जानी। पलटन बाजार परियोजना के तहत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेन एवं सीवरेज आदि का कार्य किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर 900 मीटर की ड्रेन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 340 मीटर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछाई जा चुकी है। 85 मीटर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछाने का कार्य कोतवाली से घंटाघर तक जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अगले 10 दिनों में कोतवाली से घंटाघर तक मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। मल्टी यूटिलिटी डक्ट एवं ड्रेन के कार्य के साथ ही रोड की मरम्मत का कार्य भी तत्काल किया जाए। शेष सीवर कार्य को समन्वय बनाते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए। रात्रि के समय किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्तापूर्वक यथासमय पूरा किया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि शहर की जनता को असुविधा न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो।
रविवार को खुलेंगे कोषागार व उपकोषागार: देहरादून में कोषागार पेंशन एव हकदारी उत्तराखंड के निदेशक पंकज तिवारी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट उपयोग के लिए प्रदेश के सभी कोषागार व उपकोषागार कार्यालयों को रविवार 28 फरवरी को भी खुले रखने के निर्देश दिए हैं। कोषागार व उपकोषागार में सामान्य दिनों की तरह ही कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *