Uncategorized

डीएम ने किया रेलवे प्रभावित गांवों का दौरा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के रेलवे प्रभावित गांवों का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। साथ ही आरवीएनएल को पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने के लिए निर्देशत किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कई शिकायतें भी की।जिलाधकारी वंदना सिंह ने रेलवे प्रभावित गांव नरकोटा, रतूड़ा, नगरासू, तिलनी, मवाना गांव का भ्रमण कर गावों में रेलवे मद में प्रस्तावित कार्यों व समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से बातचीत। डीएम ने कहा कि प्रभावित परिवारों की जायज मांगो पर आरवीएनएल पूरी पारदर्शिता से काम करे। जिलाधिकारी ने रेलवे के डीजीएम भूपेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से गांव के संपर्क मार्ग को रेलवे कार्य के लिए तोड़ने से पूर्व रेलवे गांव की की कनेक्टिविटी के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए। ताकि लोग आसानी से आवाजाही कर सके। कहा कि रेलवे में रेल निर्माण के लिए भूमि अधिगृहित की जा रही है किंतु लोगों को रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों व दिए जाने वाले मुआवजा आदि की जानकारी न होने पर डीजीएम रेलवे को गांव को योजनाओं की पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए। रेलवे के कार्य मे गांव वासियों को भी रोजगार दिए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को अपने गांव के कुशल व अकुशल व्यक्तियों की सूची में उनके नाम, मोबाइल नम्बर के साथ रेलवे को देने के लिए कहा। ताकि आवश्यकता के अनुरूप लोगों को कार्य पर लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने ईई सिंचाई को तिलनी, नगरासू, सुमेरपुर में समतल भूमि में सिंचाई के लिए जिओ टैंक के माध्यम से ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था के प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करने को कहा। डीएम ने रेलवे में ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित राप्रावि गांधीपुर का तकनीकी रूप से परीक्षण कराने, राइंका रतूड़ा का कैंपस प्लान शिक्षा विभाग से बनवाने को कहा। जिससे विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा सके। सिंचाई विभाग की सुमेरपुर, रतूड़ा के समीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई नहर योजना के निर्माण के लिए सिंचाई और पीएमजीएसवाई को प्रस्ताव प्रेषित करने, पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा की चाहर दीवारी व सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत नरकोटा में प्रधान चंदमोहन ने गांव के मुख्य संपर्क मार्गों के शीघ्र निर्माण करने, सभी प्रभवित बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार देने, सैण, पूजारखोल, थरणखील और पंचभया का भूगर्भीय सर्वे और आरबीएनएल से लिखित समझौते की मांग की। जिलाधिकारी ने आरबीएनएल अधिकारियों को प्रथमिकता से कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विजया देवी, ग्राम प्रधान ऊषा देवी, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर वृजेश तिवारी, डीजीएम रेलवे भूपेंद्र सिंह, ई ई सिंचाई पीएस बिष्ट, खंड विकास अधिकारी चक्रधर सेमवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!