डीएम ने किया थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण
निर्माण शैली में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के दिये निर्देश
क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से भविष्य सवारने का मिलेगा मौका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मंगलवार को जनपद के सतपुली एवं खैरासंैण में राज्य सरकार की महत्वकाक्षी योजना थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन के तहत नयार नदी के तट पर मत्स्य विभाग परिसर सतपुली में निर्माणधीन बासा एग्लिंग कैंपस के नाम से विकसित हो रही योजना का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह में कार्य पूर्ण कर योजना को शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्माण शैली में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी पौड़ी केएस नेगी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल क्रीड़ा से संबंधित कार्य की संभावना को तरासते हुए, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने की कार्यवाही अमल में लाये। साथ ही आने वाले समय में पर्यटन, शैलानियों की चहल कदमी को दृष्टिगत रखते हुए, स्थानीय युवाओं को मत्स्य आखेट, गाईड आदि की प्रशिक्षण देते हुए दक्ष बनाकर आत्म निर्भर बनाये जायेगा। ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार मिल सकें। उन्होंने योजना के तहत खेरासैंण में हो रही पर्यटन विकास कार्याे का भी जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीमती सरोज कुकरेती सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।