कोटद्वार-पौड़ी

डीएम ने अधिकारियों से क्रिऐटिव कार्य से पहचान बनाने को कहा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि। 
पौड़ी। विकास भवन सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को लगन के साथ अलग तरह के क्रिऐटिव कार्य से अपनी पहचान बनाने को कहा। विभागीय दैनिक कार्य के साथ-साथ क्रिऐटिव कार्य ही आपके कार्य शैली की क्षमता को बढ़ावा देता है, जिससे आपकी समाज में अलग पहचान बनता है। डीएम ने बीपीडीपी योजना के तहत किये जाने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन कर गांव में बीपीडीपी की बैठक आयोजित करायें।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने रेखीय विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को क्षेत्र पंचायत विकास योजना बीपीडीपी के तहत किये जाने वाले कार्यो की बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत एवं जिला पंयाचत के मध्य बीपीडीपी सेतु का कार्य करता है। योजना के तहत कुपोषण एवं हाईजीन को शामिल किया गया है। उक्त कार्यों की मॉनेट्रिंग पीएमओ कार्यालय द्वारा किया जायेगा। तीन बैठकों के बाद योजना को अन्तिम स्वरूप दिये जाने की बात कही। साथ ही बैठकों में रेखीय विभाग की उपस्थिति अनिवार्य बताया, जिससे कार्यों को गति मिल सकें। योजना के तहत समुचित कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के तहत 9 से 15 फरवरी 2021 तक कार्यां की प्रगति रिपोर्ट कम्प्यूटर में अपलोड करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, उपजिलाधिकारी एसएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार,, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!