डीएम ने दिए कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ जांच के निर्देश
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गांवों में महिलाओं की जागरूकता के लिए पोषण रथ को रवाना किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को मडुवा, चौलाई, भट्ट,हरी शब्जियों से निर्मित पौष्टिक सामग्री को अधिक सेवन की जानकारी देने को कहा। पिथौरागढ़ के विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह का शुभारंभ डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे ने किया। कहा कि इस वर्ष पोषण माह की थीम संपूर्ण पोषण है। उन्होंने योजना के अंतर्गत स्थानीय खाद्य उत्पादों मडुवा,चैलाई,भट्ट,हरी शब्जियों से निर्मित पौष्टिक सामग्री के महत्व को बताकर अधिक सेवन करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ जांच और आशा व एएनएम को गर्भवती महिलाओं के एनीमिया जांच के निर्देश दिए। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरि गोस्वामी,जिला पंचायती राज अधिकारी एसएल आर्या,जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव,राजकुमार भंडारी आदि रहे।