डीएम ने किया चार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने विकासखंड कोट के खंडकोला, यमकेश्वर के नाकुर्ची, नांदमल्ला और झैड में लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों की धीमी प्रगति पर चारों ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत को दिये। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत एसटीपी, आईएनटी, डोर-टू-डोर कूडा निस्तारण, ठोस तरल अपशिष्ठ निस्तारण, पीट, वर्मी कंपोस्ट पीट, डस्टबिन वितरण, चिन्हित क्षेत्रों में वृक्षारोपण सहित अन्य कार्य को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष कलेक्टे्रट परिसर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में नमामि गंगे कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नगर निकाय, वन विभाग, स्वजल, पेयजल, पर्यटन, उद्योग आदि रेखीय विभाग को नमामि गंगे के तहत कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट एक माह के अंदर सही सूचना के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी बैठक में कार्य प्रगति की समुचित जानकारी के साथ प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने क्रमवार रेखीय विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष समुचित संपादित कार्य प्रगति की जनकारी ली। जिलाधिकारी ने रेखीय विभाग को अपने कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यों में तेजी लाने हेतु संबंधित क्षेत्र में निरीक्षण कमेटी बनाने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को कहा गया। कमेटी में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, ईओ नगर पंचायत/नगर पालिका, अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता पेयजल आदि रहेगें। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी केएस रावत, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।