सीएम के पैतृक गांव पहुंची डीएम
पिथौरागढ़। सीएम पुष्कर धामी के पैतृक गांव पहुंची डीएम रीना जोशी ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ जमीन में बैठकर मध्यान्ह भोजन खाया। दिन के भोजन में दाल, चावल व आलू गोबी की सब्जी परोसी गई। शुक्रवार को जिलाधिकारी जोशी अधिकारियों की टीम के साथ सीएम के गांव टुंडी पहुंची। उन्होंने प्राथमिक स्कूल में दिन का भोजन बच्चों के साथ किया। प्राथमिक स्कूल में 14बच्चों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक तैनात हैं। भोजन की गुणत्ता को उन्होंने सराहा। इसके बाद उन्होंने वहां टुंडी में चल रहे विकास कार्यों को देखा व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। प्रधान बिसराम ने कहा कि पीएमजीएसवाई की डौडा बारमौ से टुंडी गांव तक निर्माणाधीन सड़क के बारे में बताया। ब्रह्मचारी इष्ट देव के मंदिर मेला स्थल पर धर्मशाला निर्माण, एएनएम भवन निर्माण, टुंडी गांव से असुर देव के मंदिर तक सीसी मार्ग, पंचायत घर व जनसंवाद ग्रह के निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी पर कार्रवाई का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने टुंडी के निकट जल स्रोत से बह रहे जल के सदुपयोग के लिए गुल निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई के अधिकारी को गूल बनाने के निर्देश दिए। राजस्व ग्राम टुंडी के मेपु के दो विकलांग बच्चों की पेंशन बनाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को आदेश दिए। जिला अधिकारी ने ग्राम टुंडी में किसानों से क्षेत्र में पैदा की जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने लोगों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित किया।