डीएम ने किया जोशीमठ आपदा क्षेत्र हेतु राहत सामग्री के वाहनों को रवाना
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने मंगलवार को पीबी म्यू़ इंटर कलेज ग्राउण्ड से जोशीमठ के आपदा क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। जोशीमठ में भू-धंसाव से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति को देखते हुए प्रशासन, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न कम्पनियों की ओर से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत सामग्री-राशन-फूड पैकेट, कम्बल आदि को पांच ट्रकों के माध्यम से 2560 कंबल, 1000 कच्चे राशन के सामान की पहली खेप जोशीमठ के लिए रवाना की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि वे लगातार चमोली के जिलाधिकारी के सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जैसी आवश्यकताएं होंगी, उसी अनुसार जिस किसी भी सामग्री की जरूरत होगी, कम से कम समय में यहां से भेजी जाएंगी, जिसके लिये हरिद्वार प्रशासन निरन्तर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न कंपनियों आदि के सहयोग से आने वाले दिनों में कम्बल तथा राशन की किट सहित अन्य सामग्री भू-धंसाव प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो सामग्री भेजी गयी उसमें आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, ड़ प्रणव पण्ड्या, पंजाबी महासभा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। जिलाधिकारी को श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी की ओर से ट्रस्टी अनिल शर्मा ने छह लाख तीस हजार का चेक भू-धंसाव प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिया। डीएम ने कम से कम समय में सभी के द्वारा मदद उपलब्ध कराये जाने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीडीओ प्रतीक जैन, रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, तहसीलदार रेखा आर्य, एआरटीओ रश्मि पंत, भल्ला इण्टर कलेज के प्रधानाचार्य ओपी गोनियाल आदि उपस्थित रहे।