कर्णप्रयाग और बाजपुर में हाईवे जल्द करें दुरुस्त: डीएम
चमोली। श्रीबदरीनाथ धाम की यात्रा को स्वच्छ, सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक प्रमेंन्द्र डोबाल ने मंगलवार को चमोली से जनपद की प्रवेश सीमा कमेडा तक यात्रामार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने हाईवे का निर्माण कर रही एनएचआईडीसीएल के अफसरों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन पुल, व्रेस्टवल एवं डीबीएम कार्यो को शीघ्र पूर्ण करते हुए सड़क कटिंग मलबे का उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया और बाजपुर के पास अतिरिक्त मजदूर लगाते हुए पुल निर्माण एवं सड़क सुधारीकरण कार्यो को तेजी से पूरा किया जाए। भूस्खलन जोन के आसपास मलवे का त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कालेश्वर में स्लोप प्रोटेक्शन के लिए निर्माणाधीन व्रेस्टवल, कर्णप्रयाग में कपीरी स्टैंड के निकट संकरे सड़क मार्ग को चौडीकरण तथा ड्रनेज सिस्टम एवं गड्ढों को दुरुस्त के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर पर संचालित सभी सार्वजनिक शौचालयों में बिजली, पानी सहित नियमित साफ सफाई रखते हुए स्वच्छ रखा जाए। पेट्रोल पम्पों पर स्थित शौचालयों में भी नियमित सफाई रखी जाए। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम एवं सभी स्टैंड पोस्टों पर पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। जनपद की प्रवेश सीमा पर यात्रियों के पंजीकरण एवं अन्य यात्री सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्थाएं रखी जाए। ताकि श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रा मार्ग निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ड़दीपक सैनी, एसडीएम कमलेश मेहता, एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता अंकित कुमार सहित नगर पालिका, नगर पंचायत, जल संस्थान, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।