बोक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ दें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री जनजाति महाअभियान (पीएमजनमन) के तहत नगर निगम कोटद्वार में निवासरत बोक्सा जनजाति के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं व मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिये जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 02 अक्टूबर तक शत प्रतिशत कैम्प आयोजित कर सभी बोक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
सोमवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बोक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को पेंशन संबंधित योजनाओं का लाभ देते हुए उसे पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को बोक्सा जनजाति क्षेत्र में पार्क निर्माण की कार्यवाही तेजी से पूर्ण करने को कहा। वहीं नगर निगम कोटद्वार को कोटद्वार शहर में घंटाघर बनाने हेतु भूमि चयनित करने को कहा। जनपद क्षेत्रांतर्गत कोटद्वार में पांच वार्डों शिवराजपुर, हल्दूखाता मल्ला, जशोधरपुर, लच्छमपुर व लुथापुर में कुल 1175 बोक्सा जनजाति समुदाय के लोग निवासरत हैं। बैठक में बताया गया कि 1161 लोगों के आधार कार्ड, 117 के आयुष्मान कार्ड, 266 घरों में विद्युत कनेक्शन, 133 घरों में पानी, 99 किसान क्रेडिट कार्ड व 272 परिवारों के राशन कार्ड बन चुके हैं। बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।