उत्तराखंड

छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए करें प्रयासरू डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने जीआईसी पिपलीधार डागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने 25 छात्र अनुपस्थित होने पर शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से समन्वय बनाने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। स्मार्ट क्लास के लिए विद्यालय प्रशासन ने प्रोजेक्टर व कम्प्यूटर की मांग की। डीएम ने कालेज के निरीक्षण के दौरान भवन, शौचालय, किचन, विभिन्न कक्षाओं की स्थिति, उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, मिड डे मील आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कालेज के एक क्षतिग्रस्त भवन तथा शौचालय के ध्वस्तीकरण के लिए पटवारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जबकि बीईओ को क्षतिग्रस्त भवन के पुर्ननिर्माण व शौचालय का इस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए। कालेज में 195 बच्चों में से 25 बच्चों के अनुपस्थित रहने पर शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर देने को कहा। इस दौरान डीएम स्कूली छात्रों से भी रूबरू हुए और उनसे पढ़ाई को लेकर चर्चा की। जिस पर छात्रों ने गणित व हिंदी के टीचर न होने की बात रखी। डीएम ने गणित के स्थाई अध्यापक की व्यवस्था के निर्देश मौके पर ही दिए। विद्यालय प्रशासन को स्कूल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्रभारी प्रधानाचार्य अजय कुमार धीमान ने कलेज की उपलब्धियों के साथ लौ वोल्टेज की समस्या से अवगत कराते हुए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर एवं कम्पयूटर की मांग की। इस मौके पर एसडीएम सोनिया पंत, थानाध्यक्ष कीर्तिनगर कमल मोहन भण्डारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, पटवारी पूजा सजवाण राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!