मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने श्रीनगर स्थित राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए सम्बन्धित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में ट्रॉजिट हॉस्टल निर्माण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, ब्लड स्टोरेज और प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये हैं। ब्लड स्टोरेज व प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि के चयन को लेकर जिलाधिकरी ने तहसीलदार श्रीनगर को चिकित्सालय परिसर की भूमि से सम्बन्धित दस्तावेजों को उपलब्ध करवाने के साथ ही चिकित्सा अधीक्षक को इस सम्बन्ध में विधिवत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के पीछे से आवागमन हेतु वैकल्पिक रास्ता बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनन्द सिंह राणा सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।