कोटद्वार-पौड़ी

डीएम बोले खेल को कैरियर के रूप में अपनाये

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

स्पोट्र्स कॉलेज देहरादून की टीम ने 2-0 से जीता उदघाटन मैच
डीएम ने किया राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीकोट गंगानाली स्थित सीडीएस बिपिन रावत स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रतियोगिता का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के आयोजन पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। मार्च पास्ट की सलामी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ली। उदघाटन मैच स्पोर्टस कॉलेज देहरादून की टीम और जनपद देहरादून की टीम के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टस कॉलेज देहरादून की टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच जनपद पौड़ी बालिका एवं जनपद देहरादून बालिका की टीम के बीच हुआ। जिसमें जनपद देहरादून की टीम ने 2-1 से मैच जीता।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शिक्षा विभाग के तत्वावधान में श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली स्थित विपिन रावत स्टेडियम में राज्य स्तरीय अण्डर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाधिकारी ने सभी खेल खिलाड़ियों को बेहतर खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। उन्होंने खेल प्रतिभागियों से कहा कि वे तय कर लें कि उन्हें किस खेल में अपना कैरियर बनाना है। एक कैरियर के तौर पर खेल इवेंट का चयन बहुत-बहुत सारी चीजें देखकर करना चाहिए ताकि सफलता के अधिक से अधिक मौके मिल सके। उन्होंने आयोजकों से कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की संभावना देखें, जिसमें विशेषज्ञता के साथ गुणवत्ता बेहतर दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी प्रतियोगिता के आयोजन के अतिरिक्त खर्च की पूर्ति करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर एनसीसी बैण्ड, सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के साथ ही विभिन्न जनपदों की टीमों द्वारा परेड़ के माध्यम से जिलाधिकारी को सलामी दी गयी। वहीं प्रतिभागी टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी श्रीनगर जयवीर सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनन्द भरद्धाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक, खेलप्रेमी, प्रतिभागी और आमजनमान उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक जयकृत भंडारी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ खिर्सू अश्वनी रावत ने की। इस मौके पर डीईओ राजेंद्र कुशवाह, डायट प्राचार्य लक्ष्मण सिंह दानू, प्रधानाचार्य एसएस मेहरा, जेपी डिमरी, आरएस किमोठी, जेएस चौहान, सीएम रावत, महेंद्र सिंह नेगी, कृपाल सिंह पटवाल, केशर सिंह कोटियाल, सुमनलता पंवार, जयदीप रावत, मनमोहन सिंह चौहान, बलराज गुसांई, मेहरबान कंडारी, गजेंद्र सिंह नेगी, दुर्गेश बड़थ्वाल, वाईएस नेगी आदि मौजूद रहे। संचालन विनय किमोठी व नीरज नैथानी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!