न्यायालयों में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाए : डीएम
रुद्रपुर। मासिक स्टाफ बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक अभियोजन को न्यायालयों में लम्बित मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए, ताकि गवाहों को बार-बार कोर्ट के चक्कर न लगाने पड़ें। ड़एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन्फोर्समेंट की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग को मजिस्ट्रियल जांच शीघ्रता से पूरी करने, विभिन्न विभागों की आरसी वसूली की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अवैध खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने खनन विभाग की आरसी की तहसील स्तर पर समीक्षा कर वसूली कराने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने एक करोड़ से अधिक की आरसी वसूली वाली पत्रावलियां अलग-अलग तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए उप खनिज क्षेत्रों में लट बनाकर प्रस्तावित करने के निर्देश खनन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। राज्य कर विभाग की समीक्षा के दौरान आरसी वसूली का मिलान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने एआईजी स्टाम्प को जिले के सभी रजिस्ट्रार कार्यालयों के कार्य आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को त्यौहारी सीजन के दौरान गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सैंपल लेने और छापेमारी की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छापे की सूचना से संबंधित क्षेत्र को उपजिलाधिकारियों को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि आरक्षित करने के भी निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिये। बैठक में सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम अशोक कुमार जोशी, जय भारत सिंह, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, अभय प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, तुषार सैनी, कौस्तुभ मिश्र, ओसी ड़ अमृता शर्मा, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।