गंगोत्री धाम में विकास कार्यों को जल्द धरातल पर उतारें: डीएम
उत्घ्तरकाशी। गंगोत्री धाम में होने वाले विकास कार्यों को लेकर डीएम अभिषेक रूहेला ने गंगोत्री धाम में अधिकारियों और तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रसाद योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों को अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए और विभागीय अधिकारियों को लापरवाही करने पर कार्रवाई की हिदायत भी दी।
इस दौरान डीएम ने चारधाम यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गंगोत्री धाम में साफ-सफाई, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने गंगोत्री मन्दिर प्रांगण तथा मन्दिर परिसर के मुख्य मार्ग का भी निरीक्षण किया स जिलाधिकारी ने गंगोत्री धाम में तैनात पुलिस, डाक्टर्स, होमगार्ड, पीआरडी जवानों से मुलाकात कर उत्ष्ट कार्यों की सराहना की। बता दें कि गंगोत्री धाम में प्रसाद योजना के अंतर्गत पार्किंग निर्माण, यात्री सुविधा केंद्र, चेंन्जिग रुम, प्रवेश द्वार, आधुनिक शौचालय, पाली कोरबेनेट आदि अन्य सौंदर्यीकरण कार्य होने हैं। बैठक में डीएम ने अभिषेक ने कार्यदायी संस्था को तत्काल कार्य शुरू करने को कहा। कहा कि योजना अंतर्गत होने वाले कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान श्री पांच गंगोत्री मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, एसडीएम चतर सिंह चौहान, यात्रा मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, ईओ रविराज भण्डारी, महावीर प्रसाद नौटियाल, रावल हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल थे।