नशें में लिप्त लोगों को चिन्हित करें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नार्कों कोर्डिनेशन सेंटर के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एनकोर्ड कमेटी की मासिक बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नशे में लिप्त लोगों का चिन्हीकरण करने, नशे की सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने व नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने अफसरो को नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, जिले को नशा मुक्त बनाने एवं नशे से बचाव के लिए एंटी ड्रग मैराथन का आयोजन करने, सभी शिक्षण संस्थानों में एन्टी ड्रग क्लब बनाने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में अवैध रुप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों, बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा देने, प्रतिबंधित दवाईयों को बेचने में लिप्त वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व पुलिस अफसरो को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाली शराब की दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे आदि शामिल रहे।