उत्तराखंड

डीएम ने वीसी के माध्यम से ली आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों को लेकर संबधित अधिकारियों की बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार वीसी के माध्यम से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों को लेकर संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदेय स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ऐसे मतदेय स्थल जो आपदा में क्षतिग्रस्त हुए है उनके मरम्मत हेतु आपदा में प्रस्ताव उपलब्ध करें। मतदाताओं की संख्या बढ़ने, विद्यालयों का उच्चीकरण होने और दूरी के कारण जो नए मतदेय स्थल बनाए जाने है उनका प्रस्ताव उपलब्ध करें। प्रत्येक बीएलओ, सुपरवाइजर द्वारा चिन्हित न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदेय स्थल से संबधित सर्वेक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में जमा की जाए। घर-घर जांच एवं सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करें। निर्वाचक नामावलियों में स्थानांतरित औ मृत मतदाताओं के नाम हटाने में पूरी सावधानी बरती जाए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 04-बद्रीनाथ विधानसभा में 97 प्रतिशत, 05-थराली विधानसभा में 90 प्रतिशत तथा 06-कर्णप्रयाग विधानसभा में 98 प्रतिशत घर-घर जांच एवं सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निर्वाचक नामावली में वर्तमान में बद्रीनाथ विधानसभा से 102668, थराली में 102905 तथा कर्णप्रयाग में 93306 सहित जनपद में कुल 298879 मतदाता पंजीत है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ड अभिषेक त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सती सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!