जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े संकलन को लेकर तहसील पौड़ी की ग्राम पंचायत बौंसरी में खरीफ धान की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि क्रॉप कटिंग से मिलने वाले उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि तय की जाती है।
राजस्व विभाग ने बौंसरी गांव के कृषक मदन सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर प्लाट का चयन किया था। इसमें सीसीई एग्री ऐप के जरिए क्रॉप कटिंग की गई। इसमें 1 किलो 700 ग्राम धान का उत्पदान मिला। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जिले में औसत उपज व उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। क्रॉप कटिंग का जायजा लेने पहुंचे डीएम डॉ. आशीष चौहान ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्ट्री आदि भूमि दस्तावेजों की जांच की और धान के बीज के बारे में पूछा। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश कुमार यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी रविंद्र चौहान, भूमि संरक्षण अधिकारी अरविन्द भट्ट, सहायक कृषि अधिकारी अंकिता नेगी, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राकेश शर्मा, ग्राम प्रधान प्रमिला देवी और स्थानीय किसान मौजूद रहे।