ग्राम प्रधान ने भूगर्भीय सर्वे की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : किनसुर के ग्राम प्रधान ने कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग पर बागी गांव के पास क्षतिग्रस्त हिस्से का स्थाई ट्रीटमेंट करते हुए भूगर्भीय सर्वे करने की मांग की। मांग को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि जनहित में बागी गांव के पास भूगर्भीय सर्वें किया जाना बहुत जरूरी है। यहां पर मोटर मार्र्ग क्षतिग्रस्त होने से हर समय दुर्र्घटना का खतरा बना रहता है।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में किनसुर के ग्राम प्रधान दीपचंद्र शाह ने कहा कि पिछले करीब दो सालों से कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग बागी गांव के पास क्षतिग्रस्त हो रखा है। जिससे यहां से आवाजाही करना जोखिम भरा बना हुआ है। कहा कि बरसात के समय पहाड़ी लगातार टूटती जा रही है। उन्होंने यहां पर स्थाई ट्रीटमेंट करते हुए भूगर्भीय सर्वे करने की मांग की है।