डीएम ने लिया मतगणना स्थल का जायजा
नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने सोमवार को मतगणना स्थल आईटीआई नई टिहरी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना तिथि को मतगणना हाल में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल आईटीआई नई टिहरी का स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये कार्मिकों को व्यवस्थायें चाकचौबंद रखने के निर्देश दिये। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना तिथि को मतगणना हल एवं परिसर में किसी भी मतगणना कार्मिक, सुरक्षाकर्मी, मतगणना प्रत्याशी अभिकर्ता, खान-पान व्यवस्था कार्मिक व टेन्ट व्यवस्था कार्मिकों के लिए मोबाइल फोन लाना पूर्णतया वर्जित होगा। कहा कि किसी के पास भी अगर मोबाइल फोन पाया जाता है, तो सीज कर लिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की नहीं होगी। मतगणना प्रक्रिया के दौरान मीडिया कर्मियों को रिटर्निंग अफिसर, सहायक रिटर्निंग अफिसर, मजिस्ट्रेटों, गणना केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करना होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत, नेटवर्किंग, साइन बोर्ड, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग, मतगणना हल के प्रवेश एवं निकासी द्वार, मीडिया सेंटर, प्रत्याशी अभिकर्ता कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतगणना कार्मिकों के आईडी कार्ड, निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ, ईवीएम नोडल स्टाफ, जलपान व भोजन व्यवस्था स्टाफ तथा नोडल टेंट बेरीकेडिंग व विद्युत व्यवस्था स्टाफ की आईडी कार्ड, मतगणना अभिकर्ताओं के आईडी कार्ड से समय से जारी करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे।