डीएम ने ली डीएच, महिला और बेस अस्पताल की प्रबंधन समितियों की बैठक
अस्पताल में दवा होने के बाद भी बाहर से लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी रू डीएम
अल्मोड़ा। डीएम वंदना की अध्यक्षता में बीते गुरुवार को डीएच, महिला और बेस अस्पताल की प्रबंधन समितियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रबंधन समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने समय समय पर अस्पताल संचालन को लेकर उठाए गए मामलों पर भी चर्चा की। यहां विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सीएमओ ड़ आरसी पंत समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।