र्केप कार्यालय में डीएम वंदना ने की जनसुनवाई
हल्द्वानी। नैनीताल के वीरभट्टी के पास संचालित हो रहे मदरसे में अनियमितताएं पाए जाने के बाद प्रशासन इस तरह के अन्य संस्थानों पर भी सख्ती की तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी वंदना का कहना है कि राज्य सरकार से मदरसों की जांच के आदेश मिले हैं। जिले के अंदर जितने भी मदरसे चल रहे हैं उनकी भी जांच की जाएगी। पंजीकरण न होने और अनियमितताएं पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई होगी। देखा जाएगा कि वहां बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ कोई समझौता न हो। डीएम वंदना ने गुरुवार को र्केप कार्यालय में जनता से जुड़ी समस्याएं सुनीं। लोगों ने पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता से संबंधित 72 शिकायतें और समस्याएं दर्ज कराई। डीएम ने कहा कि जिले में जिन पर्यटन स्थलों में पार्किंग की समस्या है वहां पार्किंग बनाने के लिए प्रशासन की ओर से डीपीआर बनाकर भूमि के चयन के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। अधिकांश जगहों पर पार्किंग के लिए भूमि स्वीत हो गई है। नैनीताल शहर में पार्किंग निर्माण कार्य जारी है। जनसुनवाई के दौरान पनियाली निवासी लछम सिंह ने सड़क निर्माण कराने, अशोक विहार कलोनी तीनपानी के लोगों ने कलोनी में नामावली बोर्ड लगाने, छड़ायल निवासी मनोज कुमार ने रजिस्ट्री व दाखिल खारिज भूमि पर निर्माण रोके जाने व नरेन्द्र पाल सिंह रावत ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की।