सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जा और पक्के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम पौड़ी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों की परिसंपतियों का डाटा तैयार कर अपने पास सुरक्षित रखने के निर्देश दिए है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2.pdf” title=”Project 2″]पौड़ी के डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जा और पक्के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने बताया कि कुछ स्थानों पर सरकारी संपतियों पर कब्जे और पक्के अतिक्रमण की शिकायत आई थी। जिस पर सभी विभागों को अपनी परिसंपतियों का डाटा तैयार कर अपने पास सुरक्षित रखने के निर्देश दिए है। कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जे से लेकर पक्के अतिक्रमणा से सख्ती से निपटने को लेकर सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए है। जिले में गाढ गदेरों पर होने वाले अतिक्रमण से बारिश के दौरान जनहानि की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं, इसको लेकर भी डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि कहीं अतिक्रमण हुआ है तो उसे ध्वस्त किया जाए और अतिक्रमणकारियों पर मुकदमे किए जाएं। कहा कि जिले में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।