उत्तराखंड

डीएम ने किया एनडीआरएफ के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु ने गदरपुर चीनी मिल पहुंचकर 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन के आवासीय व कार्यालय भवनों की मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार, कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अनिल सैनी के साथ किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की। मंगलवार को डीएम ने चीनी मिल पहुंचकर कहा कि संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर शेष बचे हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करें। यदि बजट की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। कहा कि एनडीआरएफ बटालियन एक महत्वपूर्ण बटालियन है। इसकी आपदा के दौरान बचाव कार्यों में एक अहम भूमिका रहती है। उन्होंने सभी निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया व ठेकेदार को कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। डीएम ने एनडीआरएफ परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण किया। एनडीआरएफ के जवानों ने डीएम को गाड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण में एसडीएम विवेक प्रकाश, एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार, सीएमओ एनडीआरएफ शैलेंद्र कुमार चौधरी, मनोज जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!