डीएम ने किया निगरानी को ब्लॉक रिस्पांस और सिटी रिस्पांस टीम का गठन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने निगरानी के लिए बीआरटी (ब्लाक रिस्पांस टीम) और सीआरटी (सिटी रिस्पांस टीम) का गठन कर दिया है। डीएम डॉ. जोगदंडे ने दोनों टीमों में एक-एक नोडल अधिकारी, डाक्टर सहित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को टीम में शामिल लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर होम आइसोलेजशन व कोविड नियमो का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हैं।
जनपद में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने 15 बीआरटी और 6 सीआरटी टीमों का गठन किया है। ब्लाक रिस्पांस टीम में 15 नोडल अधिकारी सहित एक-एक डाक्टर के साथ 60 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें पौड़ी ब्लाक में बीडीओ प्रवीण भट्ट, खिर्सू में दिनेश पंत, पाबौ में जयकृत बिष्ट, थलीसैण में डीपी आर्य, नैनीडांडा में संतोष जेठी, रिखणीखाल में एसपी थपलियाल, बीरोंखाल में एनसी सुयाल, जयहरीखाल में रमेश नेगी, द्वारीखाल में आतिया परवेज, पोखड़ा में ओपी रावत, यमकेश्वर में अर्पणा बहुगुणा, दुगड्डा में जयेंद्र भारद्वाज, एकेश्वर में सुमनलता, कोट में डीसी बडोनी और कल्जीखाल में एसपी भारद्वाज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। गठित 6 सीआरटी टीमों में 26 लोग शामिल हैं। इनमें कोटद्वार की टीम में सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, पौड़ी में ईओ प्रदीप बिष्ट, श्रीनगर में ईओ राजेश नैथानी, सतपुली में ईओ सुशील चंद्र बहुगुणा, स्वर्गाश्रम-जौंक में ईओ मोहन प्रसाद गौड़ और दुगड्डा में ईओ हर्षवद्र्घन रावत को नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है। डीएम जोगदंडे ने बताया कि बीआरटी व सीआरटी टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन की निगरानी, नियमों के पालन और उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।