ग्राम सभाओं में जल्द करें ड्रोन सर्वे
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने समस्त अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जल्द ड्रोन सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से तहसीलवार गांव में ड्रोन सर्वे की जानकारी भी ली।
मंगलवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन फ्लाई तथा सम्पत्ति कार्ड विवरण के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ड्रोन फ्लाई के पश्चात रि ड्रोन फ्लाई, संबंधित को नोटिस निर्गत करने, सम्पत्ति कार्ड विवरण तथा डेटा प्रेषित करने संबंधित प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन गांवों में ड्रोन सर्वे व रि ड्रोन सर्वे अभी तक करना अवशेष है वहां शीघ्रता से कार्य पूरा करें। इसके साथ ही सम्पत्ति कार्ड का जहां विवरण शेष है उनको तत्काल वितरित करने के निर्देश भी दिये। कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया को जो डेटा प्रषित करना है उसको भी शीघ्रता से प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त होने वाले डेटा, नक्शा तथा सम्पत्ति कार्ड भी शीघ्रता से प्राप्त करें। साथ ही जो डेटा करेक्ट किया जाना है उस डेटा को भी ठीक करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी सहित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे।