कोटद्वार-पौड़ी

बाहरी व्यक्तियों का गंभीरता से करें सत्यापन: एसएसपी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंर्त ंसह चौहान ने कहा कि जनता को पुलिस से कई उम्मीदें होती हैं। इसलिए पुलिस को पूरी गंभीरता से अपने कार्यो का निर्वहन करना चाहिए। कहा कि जनपद पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का गंभीरता से सत्यापन करें। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ मित्र जैसा व्यवहार रखने के निर्देश दिए।
मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसएसपी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद की टूरिस्ट पुलिस पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने एवं पर्यटकों की सहायता करने में अपना योगदान दें। कहा कि सभी पुलिस कर्मी जनता से भी मित्रों जैसा व्यवहार रखें। उन्होंने जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित मालों के निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त के भी निर्देश दिए। कहा कि जनपद के समस्त थाना प्रभारी थानों में दाखिल वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई करें। बैठक में जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी। एसएसपी ने वांछित/इनामी/मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, एवं सीसीटीएनएस पर केस सॉफ्टवेयर के सभी फॉम्र्स को ऑनलाईन अद्यतन रखने,महिला सम्बन्धी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस ऑनलाइन सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों को समय पर नियमानुसार निपटाएं। उन्होंने समस्त थाना क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में नियमित रुप रात्रि गश्त बढ़वाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बिपेन्द्र सिंह, वाचक योगेश देव, आशु लिपिक अमर सिंह राणा व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!