दो के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस ने थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत कई वर्षों से अपराधों में संलिप्त रहे दो अपराधियों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जबकि एक के खिलाफ आईपीसी की धारा 110(जी) के तहत कार्यवाही की गई है। कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि थाना कोटद्वार क्षेत्र में सक्रिय अपराधी राजीव जैन निवासी गोविन्दनगर, कफील अहमद निवासी ग्रास्टनगंज के खिलाफ गुंडा अधिनियम व आशीष निवासी आमपड़ाव के खिलाफ आईपीसी की धारा 110(जी) के तहत कार्यवाही की गई है।