दो माह से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, राहगीर परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 12 कालाबड़ की अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। जिसके चलते सांय होते ही अंधेरा पसर जाता है। जिसकी वजह से लोगों को रात के समय आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। लाइट की मरम्मतों को लेकर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। वार्ड क्षेत्र में सड़कों पर बैठे मवेशी राहगीरों को दिखाई नहीं देते है। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की लापरवाही के कारण दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम में 40 वार्ड है। प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइट मामूली खराबी के कारण बेकार पड़ी है।
पार्षद मीनाक्षी कोटनाला ने बताया कि उनके वार्ड में 50 से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। इसके चलते सांय होते ही अंधेरा पसर जाता है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंधेरे के कारण कई बार पैदल राहगीर गड्ढों और नालियों में गिरकर घायल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व नगर निगम के अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए शिकायत की, लेकिन मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से तमाम वार्डों में समुचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है पर रख-रखाव व मरम्मत के अभाव में लाइटें खराब पड़ी हैं। रात में राहगीरों व स्थानीय निवासियों को चोरों का भय सताने लगता है। खंभों में टंगी लाइटें लोगों का मुंह चिढ़ा रही है। आलम यह है कि वर्षा काल के दौरान कई स्थानों पर अंधेरा पसरा रहता है जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत होती है। असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृति वालों के लिए स्ट्रीट लाइट खराब रहना वरदान साबित हो रहा है। जबकि किसी का तार छूट जाने, स्विच खराब होने जैसी मामूली खराबी के कारण लाइटें बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कालाबड़ का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है, इसलिए रात के समय स्ट्रीट लाइट की बहुत आवश्यकता पड़ती है। पार्षद मीनाक्षी कोटनाला ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपकर जल्द से जल्द खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने की मांग की है।