होटल/प्रतिष्ठान में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को न ठहराये: एसडीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उप जिलाधिकारी यमकेश्वर संदीप कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 के दृष्टिगत नीलकंठ मंदिर समिति, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल एवं पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी एव व्यवसायी, मंदिर समिति के यात्रा से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु/यात्रियों/पर्यटकों को कोविड-19 की गाइड लाइन का अक्षरश अनुपालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने होटल/प्रतिष्ठान में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को न ठहराने की हिदायत दी।
उपजिलाधिकारी ने बैठक में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात हेतु वाहन में 70-80 प्रतिशत से ज्यादा सवारियां नहीं होनी चाहिए। वाहन में बिना मास्क के व्यक्तियों को न बिठाए तथा वाहन में सेनेटाइजर का प्रयोग समय-समय करते रहे। उप जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को कहा कि प्रतिष्ठानों में बिना मास्क के आ रहे लोगों को सामान न दे तथा मास्क पहने पर ही सामान दे। जिससे अन्य लोग भी जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के उपरांत श्रद्धालुओं को क्षेत्र में विचरण न करने दे। उन्होंने कहा कि सावन माह को दृष्टिगत रखते हुए नीलकंठ मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन हेतु समय प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक किया गया है। उन्होंने बैठक में समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, व्यापार मंडल, मंदिर समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा अन्य लोगों को कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा न बना रहे। इस मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला, पदाधिकरी धनवीर सिंह पंवार, बृजेश चौहान, अवनीश रौथाण, धन सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे।