दो सड़क हादसों में महिला समेत चार लोगों की मौत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सोमवार को दो सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को जिला अस्पताल अल्मोड़ा और सीएचसी जैंती में भर्ती किया गया। आठ घायलों का जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार चल रहा है। एक घायल को जैंती सीएचसी से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बागेश्वर से अल्मोड़ा की ओर से आ रही मैक्स वाहन संख्या यूके 05 सीए 1339 कसारदेवी मंदिर पहुंचने से पहले मोहन कैफे के पास अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में वाहन में सवार चालक समेत 11 यात्रियों में से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नौ यात्री घायल हो गये। घायलों को फायर सर्विस वाहन और एम्बुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसमें आठ घायलों का फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चालक को पूछताछ के लिये एनटीडी चौकी में बुलाया गया। इधर रविवार की देर रात अल्मोड़ा से लमगड़ा के चायखान होते हुये जैंती जा रही मैक्स जैंती से पांच किमी पहले संग्रोली के पास ऊपरी सड़क से करीब 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इधर सीओ सीटी वीर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
अल्मोड़ा कसारदेवी सड़क हादसा:-
मृतक: किशन राम (47) पुत्र हीरा राम निवासी ताकुला बाजार, रेखा भट्ट (40) पत्नी नारायण दत्त भट्ट निवासी पलटनिया बागेश्वर
घायल: मनीष भट्ट (16) पुत्र नारायण दत्त भट्ट निवासी पलटनिया बागेश्वर, नारायण दत्त भट्ट (47) पुत्र धर्मांनद निवासी पलटनिया बागेश्वर
गणेश पुरी (42) पुत्र किशन पुरी निवासी फरसाई बागेश्वर, सोबित साह (35) पुत्र मैनेजर साह निवासी धारानौला अल्मोड़ा
मथुरा प्रसाद (28) पुत्र मोहन लाल निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश, ओमप्रकाश (31) पुत्र देवीदास निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश
धर्मपाल (31) पुत्र नत्थुलाल निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश, विमला देवी (40) पत्नी किशन राम निवासी ताकुला अल्मोड़ा
चालक अनिल कुमार () रामअवतार निवासी हल्द्वानी
जैंती सड़क हादसा: –
मृतक: राजेंद्र सिंह (30) पुत्र शिव सिंह अधिकारी निवासी बाराकोट जैंती, कुंदन सिंह (34) पुत्र दान सिंह निवासी कुंज जैंती
घायल: चालक उमेश जोशी (29) पुत्र लक्ष्मीकांत जोशी निवासी बिराड़ जैंती (हायर सेंटर रेफर), हरेंद्र नाथ(40) पुत्र धर्म नाथ घायल निवासी बाराकोट जैंती