बिना डराए घर-घर जाकर करें राशन कार्ड का सत्यापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपात्र लोगों को 31 मई तक राशन कार्ड वापस करने की चेतावनी दी गई है। उसके बाद कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। जिससे भारी संख्या में लोग कार्ड वापस कराने को उमड़ रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। लोगों की इसी समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवेश रावत ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है और बिना डराए घर-घर जाकर लोगों के राशन कार्ड का सत्यापन करने की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में प्रवेश रावत ने कहा कि लोग चिलचिलाती धूप में राशन कार्ड वापस कराने को लंबी लाइन में खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं। अब अंतिम तिथि नजदीक है तो लोगों में डर भी बढ़ता जा रहा है। जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है, जिससे राशन कार्ड वापस करने की कार्यवाही भी तेज गति से नहीं चल पा रही है।