नवजात बच्ची को डॉक्टरों ने दिया नया जीवनदान
श्रीनगर गढ़वाल : बेस चिकित्सालय के बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने पौड़ी जिला अस्पताल से रेफर होकर आई एक नवजात बच्ची को नया जीवनदान दिया है। 11 दिनों तक चले नवजात बच्ची के इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ की बेहतर देखभाल के बाद शुक्रवार को माता-पिता अपने घर की खुशी को हंसते-मुस्कराते अस्पताल से डिस्चार्ज करते हुए घर ले गए। बाल रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सीएम शर्मा ने बताया कि बच्ची का हार्ट रेट 300 से अधिक आ रहा था और बीपी भी कट्रोल नहीं था और गम्भीर निमोनिया से बच्ची की छाती काफी प्रभावित थी। ऐसी स्थिति को देखते हुए बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों के बेहतर देखभाल से ही यह सम्भव हो पाया है कि बच्ची स्वस्थ होकर घर जा रही है। टीम में डॉ. अंकिता गिरी, डॉ. उर्वशी, डॉ. रश्मि, डॉ. प्रीती, डॉ. पवन सहित नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा। (एजेंसी)