डॉक्टरों ने काला फीता बांध विरोध जताया
अल्मोड़ा। कोरोना काल में एक दिन का वेतन काटे जाने से डाक्टर नाराज हैं। नाराज डाक्टरों ने वेतन कटौती बंद करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। बेस अस्पताल में काला फीता बांधकर विरोध जताया। जल्द मांग पूरी नही होने पर कार्य बहिष्कार व सामूहिक त्याग पत्र की चेतावनी दी है। मंगलवार को पहले दिन डाक्टरों ने काला फीता बांध कर विरोध किया। डाक्टरों ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टर बीते 6 माह से पूरे मनोयोग से कोरोना नियत्रंण करने को बिना अवकास लिए काम कर रहे हैं। कई डाक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते करते खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पर इसके बदले सरकार की ओर से प्रोत्साहन देने के बजाय डाक्टरों का एक दिन का वेतन काटा जा रहा है। जिससे डाक्टरों को मानसिक परेशानी हो रही है। वेतन काटे जाने से डाक्टरों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि सात दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर मजबूरन कार्य बहिष्कार व सामूहिक त्याग पत्र दिया जाएगा।