देहरादून। दून प्रशासन ने अगले दो दिन पुन: जनपद को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान शराब के ठेके भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग घर से बाहर न निकलें। जिलाधिकारी के अनुसार इस दौरान शहरी क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें खुलेंगी जबकि पूर्व व्यवस्था के अनुसार ही बाजारी इलाकों को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चलेगी। डीएम डा़ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों कोरोना संक्रमित मिलने पर नगर निगम क्षेत्र के बाजार को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला बीते सप्ताह की तरह जारी रहेगा । देहरादून के नगर क्षेत्र में बीते शनिवार-रविवार की तरह इस सप्ताह भी इन दो दिन लकडाउन एक की तरह पब्लिक कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। इस दौरान बाजारी इलाकों को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चलेगी। अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीज देखे जाएंगे।