डबल इंजन की सरकार ने विकास की गति रोकी : टम्टा
चम्पावत। एक दिवसीय दौरे पर बनबसा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विकास की गति को पूरी तरह रोक दिया है। कहा कि जनता 2022 विस चुनाव में जवाब देने को तैयार है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की अध्यक्षता में बनबसा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य सभा सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और रोजगार को लेकर मुद्दे उठाए। टम्टा ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार बनने के बाद रोजगार उनका पहला विजन और मिशन होगा। कहा कि कांग्रेस शासन काल में स्वीत चम्पावत जिले की कई योजनाएं लटकी हुई हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि जिस आधार पर भाजपा सत्ता में आई थी, उन घोषणाओं पर पांच साल में कार्य नहीं हुआ। यहां ब्लक अध्यक्ष रमेश चंद, अनिल चौधरी, नीरज मिश्रा, रूपेश सक्सेना, कमल पंत, नरेश सकारी, अशोक मुरारी रहे।