डॉ. मिनोचा के निधन पर जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विधि परिसीमन आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोन सिंह नेगी ने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर भारत भूषण मिनोचा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नेगी ने कहा कि डॉ. मिनोचा एक डॉक्टर ही नहीं एक अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने हमेशा अपने क्लीनिक पर वक्त बेवक्त मरीजों को सेवायें दी और हमेशा डॉक्टरी पेशे के प्रति ईमानदारी का परिचय दिया। ऐसी शख्सियत का जाना समाज के लिए अत्यंत क्षतिपूर्ण है।