डॉ. नैथानी का गुरुवार को हरिद्वार के चंडीघाट में होगा अंतिम संस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जाने माने ज्योतिष व होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. पुष्कर मोहन नैथानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे दून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार/बुधवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
निधन के बाद परिजन डॉ. नैथानी के पार्थिव शरीर को कोटद्वार स्थित आवास पर लाये। जहां स्थानीय लोगों उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। मां भुवनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नैथानी का अंतिम संस्कार गुरुवार को हरिद्वार के चंडी घाट पर किया जाएगा। गुरुवार की सुबह 8 बजे देवी रोड कोटद्वार स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी। मृदुभाषी, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले ज्योतिषाचार्य डॉ. नैथानी के निधन पर समाज के विभिन्न वर्गों ने गहरा दु:ख प्रकट किया। कोटद्वार स्थित उनके आवास व सोशल मीडिया पर डॉ. नैथानी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।